*उ0प्र0जू0हा0शि0संघ ने प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी का जनपद आगम पर किया जोरदार स्वागत*





फखरपुर  (बहराइच)14 में प्रांतीय अधिवेशन में गठित प्रदेश कार्यकारिणी के पद अधिकारियों के जनपद में प्रथम आगमन पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी नरेश कौशिक व सुरेश कुमार सिंह का शिक्षकों ने किया स्वागत। सम्मान समारोह के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकारिणी फखरपुर,बहराइच के पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों ने  फखरपुर के अध्यक्ष हृदयराम, मंत्री सुरेन्द्र प्रकाश गौड़ ,व.उपा. बाबूलाल मौर्य ,देवेंद्र यादव  के नेतृत्व में आधा दर्जन गाड़ियों के साथ बड़नापुर चौराहे पर पहुंचकर  प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी और जनपद हरदोई जिलाध्यक्षा श्रीमती अनीता त्यागी का माल्यार्पण कर एवं पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकारिणी द्वारा यशस्वी प्रांतीय अध्यक्ष को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके उपरान्त क्षेत्रीय कार्यकारिणी का पूरा काफिला  अध्यक्ष के साथ टिकोरा मोड़ पहुंचा,जहां जनपदीय कार्यकारिणी द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उसके बाद आयोजन स्थल भानीराम धर्मशाला पहुंच, निर्धारित स्वागत एवं सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में देवीपाटन मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान ने कहा के प्रदेश अध्यक्ष हमारे शिक्षकों के सम्मान व अधिकार के लिए हमेशा  प्रयासरत रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष श्री त्यागी ने आभार करते हुए कहा कि वर्तमान समय में परिषदीय शिक्षक उपेक्षा का शिकार हैं जिसका बड़ा कारण गुटबाजी व एकता का अभाव है और यही वजह है कि सरकार हमारी संवेदनशील व जायज मांगों के प्रति भी उदासीन हैं उन्होंने कहा कि आकांक्षी जनपदों से शिक्षकों का तबादला समेत राज्य कर्मचारियों का दर्जा दिये जाने व मेडिकल सुविधा जैसी मांगों पर चुनाव से पहले सरकार की घेराबंदी की विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन विद्या विलास पाठक ने किया इस अवसर पर मोहम्मद बिलाल अंसारी (शिक्षक नेता) हरिशंकर वर्मा  जिलेदार वर्मा, निजामुद्दीन (प्रत्याशी क्षेत्रीय कोषध्यक्ष)विनोद कुमार भारती, सुभाष चंद वर्मा(प्रत्याशी क्षेत्रीय मंत्री),अखिलेश मौर्य, सीमू दुबे के साथ फखरपुर के दर्जनों शिक्षक व कैसरगंज के शिक्षक मनोज कुमार सिंह, टीकम सिंह, सुरेश चंद्र पाल, जितेंद्र यादव, प्रदीप कुमार, देवेंद्र कुमार शर्मा, अमित पोरवाल, जय सिंह, अखिलेश यादव, प्रदीप यादव(महसी), अनिल कुमार उपाध्याय,माधव सिंह सोलंकी, पंकज श्रीवास्तव आदि सम्मिलित रहे।


बहराईच ब्यूरो रिपोर्ट रामकुमार यादव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने