आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया का स्टेट लीडर टीकाकरण इम्प्लीमेंटेशन ऑफिसर डॉ 0एस0 एन0 बक्शी द्वारा सपोर्टिव सुपरविजन किया गया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया में बने उपकेंद्र का भी विजिट किया और टीकाकरण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली।इसी दौरान समर्दा चिकवा में लगे टीकाकरण सत्र का भी जायजा लिया और पूरे कम्युनिटी का सर्वे  भी किया।उन्होंने किये जा रहे कार्यो की खूब तारीफ की। इस दौरान डॉ 0स्नेही ने बताया कि भारत सरकार के नीति आयोग के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 100 ब्लॉकों के 34 जिलों में से हमारे जनपद लखीमपुर खीरी में 4 ब्लॉक को जिनमें धौरहरा, रमियाबेह, ईसानगर और बांकेगंज शामिल है,को लिया गया है ।जहां पर शासन द्वारा गम्भीर होकर स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवार कल्याण ,ग्रामीण विकास आदि पर जोर दिया जा रहा है ।इसी के अंतर्गत हमारे ब्लॉक ईसानगर को आई हेट संस्था के और टीएसयू (टेक्निकल सपोर्ट यूनिट लखनऊ द्वारा) के सहयोग से क्लिंटन फाउंडेशन आसेस इनिशिएटिव( चाई संस्था )द्वारा इस पर अब विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।इस संस्था के लोगो द्वारा दो टीमो का गठन किया गया है जिनमे से एक टीम ने ईसानगर को चुना है।इसी के अंतर्गत दिनांक 31 दिसंबर 2020 से 2 जनवरी 2021 तक तीन दिवसीय दौरे पर इनकी टीम द्वारा विजिट किया गया ।पहले दिन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ओर अधीक्षक खमारिया ,ईसानगर डॉ0 बी के0 स्नेही का इंटरव्यू लिया।ओर पूरे ब्लॉक के स्वास्थ्य के ढांचे ओर इंफ्रा स्ट्रक्चर, स्टाफ पोजिशन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेन्द्रों आयुष्मान वैलनेस सेंटरों के बारे में रिक्त पदों आदि के बारे में व्यापक चर्चा की। इसके बाद ईसानगर पहुंचकर कोल्ड चैन हैंडलर कमलेश सिंह चौहान से वेक्सीन वितरण के बारे में व्यापक जानकारी इकट्ठे की। इसके बाद बीएपीएस राहुल कुमार ,बीसीपीएम कमल किशोर राव और डाटा ऑपरेटर अभिषेक गुप्ता से विस्तृत जानकारी ली। जिसमें  ब्लॉक की जनसंख्या ,उप केंद्रों की संख्या,उनके स्टॉफ के नामों की संख्या स्टाफ पोजीशन और टीकाकरण के बारे में, आर 0आई 0 के माइक्रो प्लान, सत्रों का आवंटन ,ए वी दी वैक्सीन वितरण की जानकारी ,रिपोर्टिंग और डेटा की व्यापक जानकारी ली। इसी क्रम में आज दो जनवरी को  स्टेट टीम लीडर डॉ 0 एस एन बक्शी जी द्वारा टीका करण सत्र समर्दा चिकवा ओर उपकेंद्र खमरिया का भौतिक और स्थलीय परीक्षण ओर निरीक्षण किया।इस दौरान इनकी टीम के साथ डॉ0 स्नेही ने मिलकर 2 इनकार बाले बच्चों का भी टीकाकरण करवाया।जो एक साल  से लगातार टीका लगवाने से मना करता आ रहा था।।इस दौरान डॉ0 स्नेही ने बताया कि इस संस्था का मुख्य उद्देश्य ब्लॉक में जच्चा बच्चा के टीकाकरण व्यापक सुधार करना और रिपोर्टिंग सही करना साथ ही अनमोल टेबलेट के द्वारा कार्य के उपरांत उसी दिन रिपोर्टिंग करना साथ ही डाटा क्वालिटी को ओर बेहतर करना है। इससे ब्लॉक का टीकाकरण 90 परसेंट से ऊपर हो सकेगा।इस दौरान चाई संस्था के श्री आशुतोष मिश्रा प्रथम, आशुतोष कुमार मिश्रा सेकंड और अदनान भाई ने तीनों दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया, ईसानगर के विजिट पर रहे। और व्यापक चर्चा की।ओर अपने आवश्यक सुझाव अधीक्षक डॉ 0बी0 के 0स्नेही को दिए जिससे ब्लॉक में जच्चा बच्चा के टीकाकरण को ओर बेहतर किया जा सकता है।इस समय ब्लॉक ईसानगर का टीकाकरण डब्ल्यु0 एच 0ओ0 मोनिटरिंग में 80  प्रतिशत है जबकि जिले का टीकाकरण 88 प्रतिशत है।जिसको अब हमे ओर बेहतर करते हुए 90%से ऊपर ले जाना है।

 लखीमपुर खीरी हिंदी संवाद से ब्यूरो चीफ  अमित सिंह राठौर की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने