उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह ग की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही पूरी करने के लिए सभी प्रक्रिया ऑनलाइन करेगा। इसके साथ ही भर्ती से पहले होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा भी ऑनलाइन कराने पर मंथन चल रहा है। आयोग इसके लिए परीक्षा कराने वाली एजेंसियों से विचार-विमर्स कर रहा है। आयोग यह मानकर चल रहा है कि इस परीक्षा में कम से कम 30 लाख अभ्यार्थी बैठेंगे। इसलिए ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे पेट का स्कोर जल्द तय हो जाए। 

इस परीक्षा को पास करने वालों को उनके प्राप्तांक फीसदी के आधार पर आगे मौका दिया जाएगा। बैठक के दौरान प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पेट) पर मंथन हुआ। विभागों में समूह ग के करीब 38000 पद खाली बताए जा रहे हैं। आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में विचार विमर्श के दौरान दोनों विकल्पों पर चर्चा हुई। अध्यक्ष का कहना है कि पेट ऑलाइन कराने से इसका स्कोर जल्द ही सार्वजनिक हो सकेगा। भर्ती प्रक्रिया भी जल्दी पूरा हो जाएगी। ऑनलाइ परीक्षा न कराने की स्थिति में ऑफलाइन परीक्षा होगी। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने