सहायक वन संरक्षक अधिकारी-क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ-आरफओ) मुख्य परीक्षा-2018 के अन्तर्गत हुई लिखित परीक्षा का परिणाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार को uppsc.up.nic.in पर जारी कर दिया। मुख्य परीक्षा से साक्षात्कार के लिए 294 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। 

मुख्य परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी से 6 मार्च तक लखनऊ के विविध परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई थी। 92 पदों के लिए हो रही एसीएफ-आरएफओ परीक्षा-2018 की मुख्य परीक्षा में 746 अभ्यर्थी शामिल हुये थे। साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची आयोग की अधिकारिक वेबसाइट एवं आयोग कार्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गई है। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों प्राप्तांक, कट ऑफ अंक आदि की सूचनाएं परीक्षा के अन्तिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद घोषित की जायेंगी।  आयोग सचिव जगदीश ने बताया कि परीक्षा में शामिल उत्तर प्रदेश के बाहर की महिला अभ्यर्थियों परिणाम उच्च न्यायालय द्वारा पारित अन्तिम निर्णय के अधीन रहेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने