मजबूरन भले ही इरफान पठान को समय से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ना पड़ा हो, लेकिन इस भारतीय ऑलराउंडर ने बता दिया कि क्यों उन्हें एक दौर में कपिल देव का उत्तराधिकारी माना जाता था। श्रीलंका में जारी लंका प्रीमियर लीग में में कैंडी टस्कर्स की ओर से खेलते हुए पठान ने कमाल कर दिया। जाफना स्टालियंस के खिलाफ इरफान ने 19 गेदों पर 25 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके भी शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट में दो हजार रन भी पूरे किए। इसी के साथ पठान का नाम एक खास लिस्ट में शूमार हो गया  अब बड़ौदा का यह हरफनमौला खिलाड़ी टी-20 में 2000 रन और 150 विकेट लेना वाला दूसरा भारतीय बन गया है, उनसे पहले केवल रवींद्र जडेजा ही यह कारनामा कर पाए हैं। जडेजा 220 टी- 20 मैच में इस मुकाम तक पहुंचे तो इरफान ने केवल 180वें मुकाबले में यह कमाल किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने