दक्षिण अफ्रीकी टीम, श्रीलंका के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन मैदान पर उतरने के बाद नस्लवाद के खिलाफ अपना समर्थन दिखाएगी, जो वह पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान नहीं कर पाई थी। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट शनिवार से शुरू हो रहा है और कोच मार्क बाउचर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी टीम ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ (बीएलएम) को अपना समर्थन दिखाना चाहेगी जो वह पिछली श्रृंखला में नहीं कर पाई थी, जिसकी चारों ओर काफी आलोचना हुई थी। बाउचर ने शुक्रवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जब से हम बबल में आए हैं, तब से हमने इसके बारे में काफी चर्चा की है, विशेषकर बोर्ड के बयान आने के बाद और खिलाड़ी एक सार्थक संकेत के साथ ऐसा करेंगे।'
उन्होंने कहा, 'मैच के दिन से पहले खिलाड़ी हर किसी से इसे साझा करेंगे।' क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के अंतरिम बोर्ड ने पिछले हफ्ते टीम के ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ पर प्रतिक्रिया नहीं करने की आलोचना की थी लेकिन उसने स्पष्ट किया था कि वह खिलाड़ियों को कुछ भी करने के लिये बाध्य नहीं करेगी। और बाउचर ने इसकी प्रशंसा की थी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने