दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। श्रीलंका की पहली पारी 36 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 621 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।पहली पारी के आधार पर प्रोटियाज टीम को 225 रन की बड़ी बढ़त
इस तरह पहली पारी के आधार पर प्रोटियाज टीम को 225 रन की बड़ी बढ़त मिली। वहीं, श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 65 रन बनाए। दिनेश चांदीमल 21 और कुसल परेरा 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 276 गेंदों में 24 चौकों की मदद से बनाए 199 रनबता दें कि कप्तानी के बोझ से मुक्त होने के बाद दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन 199 रन की बेहतरीन पारी खेलकर सोमवार को दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में बढ़त दिला दी। उन्होंने 276 गेंदों में 24 चौकों की मदद से 199 रन बनाए। वानिन्दू हसारंगा ने उन्हें उनके पहले दोहरे शतक से वंचित कर दिया।
199 पर आउट होने वाले 11वें बल्लेबाज बने फाफ
बता दें कि फाफ 199 पर शिकार होने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए। फाफ से पहले मुद्दसर नजर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मैथ्यू इलियट, सनथ जससूर्या, स्टीव वॉ, यूनिस खान, इयान बेल, स्टीव स्मिथ, केएल राहुल, डीन एल्गर भी मात्र एक रन से दोहरे शतक से चूक गए थे।
इस तरह पहली पारी के आधार पर प्रोटियाज टीम को 225 रन की बड़ी बढ़त मिली। वहीं, श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 65 रन बनाए। दिनेश चांदीमल 21 और कुसल परेरा 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 276 गेंदों में 24 चौकों की मदद से बनाए 199 रन
199 पर आउट होने वाले 11वें बल्लेबाज बने फाफ
बता दें कि फाफ 199 पर शिकार होने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए। फाफ से पहले मुद्दसर नजर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मैथ्यू इलियट, सनथ जससूर्या, स्टीव वॉ, यूनिस खान, इयान बेल, स्टीव स्मिथ, केएल राहुल, डीन एल्गर भी मात्र एक रन से दोहरे शतक से चूक गए थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know