न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुक्रवार से शुरू हो गई। ऑकलैंड में खेले गए पहले मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को सात गेंद शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया। पहला मैच खेल रहे जैकब डफी के चार विकेट और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट के अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 बढ़त भी बना ली। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसका यह फैसला गलत साबित हुआ। न्यूजीलैंड की तरफ से डेब्यू कर रहे डफी ने मेहमान टीम को शुरुआती झटके दिए और तीन विकेट चटकाए। देखते-देखते पाकिस्तान ने नौ ओवर में 39 रन पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए। हालांकि कप्तान शादाब खान की 42 रन की जुझारू पारी और फहीम अशरफ की 18 गेंदों में 31 रन की मदद से पाक ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 153 रन बनाए। पाकिस्तान के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत भी कुछ अच्छी नहीं रही और उसने 65 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। लेकिन टिम सीफर्ट (57), ग्लेन फिलिप्स (23) और मार्क चैपमैन (34) रन की महत्वपूर्ण पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने 18.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और पांच विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने