अंबेडकरनगर 2 दिसंबर 2020 l शासन की मंशा के अनुसार जनसमस्याओं के त्वरित ,गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु जनपद के समस्त तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गयाl इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तहसील अकबरपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गयाl मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, सीओ सिटी एवं संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित थेl समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जन समस्याओं का निवारण संबंधित अधिकारी गुणवत्ता पूर्ण करना सुनिश्चित करेंl अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि भूमि विवाद एवं छोटे-मोटे मामलों में अधिकारी टीम बनाकर मौके पर उपस्थित होगा शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने में कोई लापरवाही ना बरतेंl जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा संचालित समस्त जनहितकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति पहुंचाना हमारी प्रथम प्राथमिकताओं में से है, अधिकारी गण ईमानदारी से कार्य करते हुए मजलूम, असहाय एवं जरूरतमंदों को योजनाओं से सत प्रतिशत अच्छादित करना सुनिश्चित करेंl उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन निरंतर लोगों को जागरुक कर कराते रहे इस में शिथिलता न बरती जाएl
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के समक्ष तहसील अकबरपुर में कुल 127 जन शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर पांच का निस्तारण कर दिया गया ,शेष समस्त प्रार्थना पत्रों को मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निस्तारण हेतु सौंप दिया गयाl
तहसील जलालपुर में उप जिला अधिकारी जलालपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 100 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 7 का निस्तारण कर दिया गया शेष निस्तारित हेतु संबंधित अधिकारियों को सौंपा गयाl
तहसील भीटी में उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी के समक्ष कुल 55 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 6 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गयाl
तहसील आलापुर में कुल 69 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर पांच प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया l इस अवसर पर तहसीलदार आलापुर मैं संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेl
वही तहसील टांडा में कुल 38 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 4 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया l मौके पर उप जिलाधिकारी , सीओ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेl जिला सूचना कार्यालय अंबेडकर नगर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know