सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा बनाए गए 195 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को दो गेंद रहते हासिल कर लिया भारत को अंतिम ओवर में जीत के लिए 14 रन की दरकार थी। हार्दिक पांड्या ने दो छक्के जड़कर मैच भारत की झोली में डाल दिया। पांड्या ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का मारकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। पांड्या ने 22 गेंदों में नाबाद 42 रनों की शानदार पारी खेली। इस बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए पांड्या को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'कोहली ने मैच के बाद कहा, 'यह जीत काफी मायने रखती है। टी-20 क्रिकेट में हम एक टीम की तरह खेले। टीम में रोहित और बुमराह जैस सीमित ओवरों के अनुभवी विशेषज्ञ खिलाड़ी नहीं है, फिर भी हम अच्छा कर रहे है। इससे मुझे खुशी है और टीम पर फख्र है।'
INDvAUS: मैच जीतने के बाद कप्तान कोहली ने हार्दिक की तारीफ की
अमितेश शर्मा मिर्जापुर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know