ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को भारत ने छह विकेट खोकर 233 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 74 और चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन का योगदान दिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ऋधिमान साहा 9 और आर अश्विन 15 रन बनाकर खेल रहे थे। तीसरे और अंतिम सत्र में भले ही सर्वाधिक 126 रन रन बने हो, लेकिन टीम इंडिया ने इन 34 ओवर्स में तीन अहम विकेट भी खोए, ये तीनों झटके आखिरी 13 ओवर में गिरे। तीसरे और अंतिम सत्र में भले ही सर्वाधिक 126 रन रन बने हो, लेकिन टीम इंडिया ने इन 34 ओवर्स में तीन अहम विकेट भी खोए, ये तीनों झटके आखिरी 13 ओवर में गिरे। 89 ओवर में भारत का स्कोर: 233/6 रविचंद्रन अश्विन (15) और ऋधिमान साहा (9) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं मुश्किल में टीम इंडिया। आठ रन के भीतर कप्तान के बाद उप कप्तान भी लौटे। मिचेल स्टार्क की तेज गेंद पर पूरी तरह चूके। जोरदार अपील पर अंपायर ने LBW आउट करार दिया। डीआरएस भी लिया, लेकिन वो भी गेंदबाज के पक्ष में ही गया। रहाणे ने 92 गेंदों में 42 रन बनाए। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने