भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत ने पिंक बॉल से खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 191 रन पर आउट करके 62 रन की बढत ले ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मार्नस लाबुशेन (47) और टिम पेन (नाबाद 73) को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। स्टंप्स तक दूसरी पारी में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर नौ रन बना लिए थे। पृथ्वी शॉ फिर फेल हुए। 

रविचंद्रन अश्विन रहे भारत के हीरो

अपने पहले ओवर में ही विकेट निकालने वाले अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी। अश्विन ने 18 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट लिए। स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरोन ग्रीन और नाथन लियोन के अहम विकेट चटकाएं।  

मैच में भारत की शानदार वापसी

  • 11 रन पर टीम इंडिया ने चार विकेट खोए
  • पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रन पर ऑलआउट
  • नौ रन बनाने के लिए भारत को एक विकेट गंवाना पड़ा 
  • दूसरे दिन का खेल खत्म

    स्टंप्स तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर नौ रन बना लिए थे। मयंक अग्रवाल (5) और जसप्रीत बुमराह (0) नाबाद लौटे। अपनी पहली पारी के आधार पर भारत के पास अब 62 रन की अहम बढ़त  
  • तीसरे नंबर पर उतरे जसप्रीत बुमराह

    बतौर नाइटवॉचमैन जसप्रीत बुमराह को तीसरे नंबर पर प्रमोट किया गया। आखिरी ओवर्स में टीम इंडिया कोई अहम विकेट नहीं गंवाना चाहती क्योंकि एक विकेट गिरते ही आज का दिन वही समाप्त कर दिया जाएगा।

  • भारत का पहला विकेट गिरा

    पृथ्वी शॉ दूसरी पारी में भी फ्लॉप साबित हुए। चार रन बनाकर वह पैट कमिंस का शिकार बने। पहली पारी में बिना खाता खोले उन्हें स्टार्क ने बोल्ड किया था, इस बार खराब फुटवर्क की वजह से पैट कमिंस ने गिल्लियां बिखेरी। सात रन पर भारत को पहला झटका
  • भारत की दूसरी पारी शुरू

    मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ पहली पारी की कड़वी यादों को भुलाकर आज का पूरा दिन खेलना चाहेंगे। दूधिया रोशनी के बीच अंतिम ओवर्स में पिंक बॉल हरकत करती है, इस समय कुशल तकनीक की जरूरत 
  • पहली बार ऑस्ट्रेलिया का इतना बुरा हाल

    आठ डे-नाइट टेस्ट मैच में पहली बार ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में बढ़त नहीं ले पाया। पिंक बॉल के साथ भारतीय गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन
     

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने