साल 2020 के खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है, इसके बाद एक नए साल और दशक की शुरुआत भी हो जाएगी। क्रिकेट के लिहाज से यह दशक कई मामलो में खास रहा। रिकार्ड्स के अलावा इसने दुनियाभर से कई बेहतरीन खिलाड़ियों के उदय को देखा। यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संस्था आईसीसी ने इस दशक की पुरुषों और महिलाओं के हर प्रारूप की सर्वश्रेष्ठ टीम तैयार की है जिसमें कई दिग्गजों को शामिल किया गया है। 

दशक की एकदिवसीय टीम:

पुरुष:
रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, विराट कोहली, एबी डीविलिअर्स, शाकिब अल हसन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर, लसिथ मलिंगा।  
महिलाएं:
एलिसा हिली, सुजी बेट्स, मिताली राज, मेग लैनिंग (कप्तान), स्टैफनी टेलर, सारा टेलर (विकेटकीपर), एलिसी पेरी, डेन वान नीकर्क, मारिजेन केप्प, झूलन गोस्वामी, अनीसा मोहम्मद 

टी-20 टीम

पुरुष:
रोहित शर्मा, क्रिस गेल, आरोन फिंच, विराट कोहली, एब डीविलिअर्स, ग्लेन मैक्सवेल, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), किरोन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा
महिलाएं:
एलिसा हीली (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, सूजी बेट्स, मेग लैनिंग (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्टैफनी टेलर, डिआंड्रा डोटिन, एलिसी पेरी, आन्या श्रबसोल, मेगन शुट्ट, पूनम यादव

टेस्ट टीम

पुरुष:
एलिस्टेयर कुक, डेविड वार्नर, केन विलियमसन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, आर अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने