राशन वितरण में धांधली की शिकायत पर DM ने दुकान निलंबित करने के निर्देश दिए। 
औरैया // ब्लॉक अछल्दा की ग्राम पंचायत भसौरा में राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की थी जांच में शिकायत सही मिलने पर डीएम ने एसडीएम को दुकान निलंबित करने के निर्देश दिए हैं भसौरा मेें कोटा डीलर देवेंद्र कुमार के खिलाफ राशन वितरण में बड़े पैमाने पर घटतौली करने, निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली, विरोध पर झगड़ने की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अभिषेक सिंह से की थी। जिस पर डीएम ने एसडीएम बिधूना रशीद अली खान को प्रकरण की जांच कराने के निर्देश दिए थे पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार को राशन की दुकान पर जांच के दौरान कई अनियमितताएं मिलीं जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई जिलाधिकारी ने SDM को कोटा डीलर की दुकान को निलंबित करने के निर्देश दिए डीएसओ देवमणि मिश्रा ने कहा कि जनपद के कई कोटा डीलरों के यहाँ अनियमितता बरती जा रही है ऐसे डीलर अपने आप में सुधार कर लें उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा में राशन वितरित करें। इसमें अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि शिकायत मिली तो तत्काल कार्यवाही होगी। 

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
     औरैया 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने