मुख्यमंत्री ने कोरोना वैक्सीन के लिए सुरक्षित कोल्ड चेन की स्थापना के दृष्टिगत
मुख्य सचिव के नेतृत्व में स्वास्थ्य एवं गृह विभाग की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए
सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों में कोरोना वैक्सीन की प्रभावी कोल्ड चेन की स्थापना एवं इसकी सुरक्षा के लिए सी0एम0ओ0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर समीक्षा करें: मुख्यमंत्री
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेटर्स तैयार करने के निर्देश
कोरोना वैक्सीनेशन से सम्बन्धित सभी तैयारियां 15 दिसम्बर, 2020 तक पूरी कर ली जाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना वैक्सीन के लिए सुरक्षित कोल्ड चेन की स्थापना के दृष्टिगत मुख्य सचिव के नेतृत्व में स्वास्थ्य एवं गृह विभाग की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने बैठक के दौरान सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जनपदों में कोरोना वैक्सीन की प्रभावी कोल्ड चेन की स्थापना एवं इसकी सुरक्षा के लिए सी0एम0ओ0 तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर समीक्षा करने के लिए कहा। साथ ही, कोरोना वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेटर्स तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन से सम्बन्धित सभी तैयारियां 15 दिसम्बर, 2020 तक पूरी कर ली जाएं।
---------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know