वैक्सीनेशन के लिए बन रहे कोल्ड चेन स्टोरेज में लगेंगे CC TV कैमरा। 
औरैया // कोविड-19 टीका करण को लेकर जिले में तैयारी चल रही है। इसको लेकर शासन द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिससे कोल्ड चेन प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं वहीं प्रत्येक दशा में 30 दिसंबर तक सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाना है स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन लगाने की तैयारियों में जुटा हुआ है कोरोना वैक्सीन को लेकर अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अमित मोहन प्रसाद ने मुख्य चिकित्साधिकारी को दिशा निर्देश जारी किए हैं सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में दस कोल्ड चेन स्टोर बनाए गए हैं। जिनकी सुरक्षा की ²ष्टि सभी कोल्ड चेन स्टोर में सीसीटीवी कैमरा 29 दिसंबर तक लग जाएगें। कोल्ड चेन का सुंदरी करण व नवीनीकरण 31 दिसंबर तक किया जाना है। प्रथम चरण के टीकाकरण को लेकर स्थलों की सूची 28 दिसंबर तक तथा द्वितीय चरण के टीकारण को लेकर चार जनवरी 2021 तक महानिदेशक परिवार कल्याण तथा प्रबंध निदेशक, परिवार कल्याण तथा प्रबंधन निदेशक को भेज दी जाएगी। वैक्सीन के लिए हब कटर्स तथा बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए 31 दिसंबर व्यवस्था कर ली जाएगी।

जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने