चित्रकूट -पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत पाठा क्षेत्र के बंधिन गांव में संतों ने पौधरोपण किया और तकरीबन पांच सैकडा वृद्ध, असहाय और गरीबों को ठण्ड से बचाव के लिए कंबल बांटे। इस दौरान गोष्ठी मे बतौर मुख्य अतिथि कामतानाथ प्रमुख द्वार के संत मदन गोपालदास, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे मौजूद रहे। अध्यक्षता रामायणी कुटी के महंत रामहृदयदास महाराज ने की।
सीतापुर स्थित बूड़े हनुमान मंदिर के पुजारी रामजीदास महाराज के भाई समाजसेवी ओम प्रकाश मिश्र उर्फ ज्ञानू भइया ने कार्यक्रम का आयोजन किया। गोष्ठी में क्षेत्रीय समस्याओं समेंत पर्यावरण जागरूकता को लेकर चर्चा हुई। तदोपरांत तकरीबन पांच सैकडज्ञ गरीब, असहाय और निराश्रित लोगों के बीच कंबल बांटा गया। इस मौके पर पंजाबी भगवान आश्रम के संत नागा जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुन्ना करवरिया, गिरधार बाबा आश्रम के संत धनीराम दास, अरुण शास्त्री, बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, संजय गुप्ता, कमलेश पटेल आदि मौजूद रहे

संदीप द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने