थाना साहिबाबाद क्षेत्र की पुलिस नहीं निकाल पा रही फैक्ट्री में बंधक किराएदार को
कोरोना महामारी मैं लगे लॉकडाउन के चलते चढ़े किराए को ना देने के कारण फैक्ट्री मालिक ने किराएदार के लाखों के सामान को रातो रात कराया गायब किराएदार जब फैक्ट्री पहुंचा तो गायब सामान को देखकर रह गया दंग उसी बीच फैक्ट्री मालिक के गुर्गो द्वारा किराएदार को अंदर बंद कर फैक्ट्री का लगाया बाहर से ताला पीड़ित ने मांगी 112 नंबर पर कॉल कर मदद पुलिस भी नहीं निकाल पा रही है पीड़ित किराएदार को फैक्ट्री से बाहर साहिबाबाद राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया का है पूरा मामला, पीड़ित का आरोप दलित होने के कारण प्रताड़ित किया जा रहा है मुझे
2 घंटे से पुलिस मौके पर मौजूद नहीं निकाल पा रही पीड़ित को फैक्ट्री से बाहर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know