श्रावस्ती। तराई में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या जिले में बढ़ कर 1246 पहुंच गई है। वहीं छह लोग स्वस्थ भी हुए। मौजूदा समय कोरोना के 22 एक्टिव मरीज हैं।
वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में इकौना के मदारा निवासी दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। जिन्हें होम क्वारंटीन किया गया है। इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है। वहीं गुरुवार को आई रिपोर्ट में छह लोग स्वस्थ भी हुए।
इनमें इकौना के लंबरदारपुरवा निवासी एक, हरिहरपुररानी के उदईपुर निवासी तीन, सिरसिया बाजार व पूरेदारी निवासी एक-एक व्यक्ति शामिल है। जिन्हें घर भेजा गया है। जिले में अब तक 176553 लोगों में कोरोना संक्रमण की जांच की जा चुकी है। इनमें से 175399 लोगों की जांच रिपोर्ट जिले को प्राप्त हो चुकी है।
अब तक 1246 लोग संक्रमित मिले। इनमें से 17 की संक्रमण के चलते मौत भी हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एपी भार्गव ने बताया कि कोरोना से सावधानी बरत कर ही बचा जा सकता है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह बगैर मास्क व गमछा बांधे घरों से बाहर न निकलें। एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाएं रखें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने