*सिरसिया ब्लाक के शिवगढ़ सोसाइटी पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा दिखा धान विक्रय ग्रामीणों का आक्रोश*

*रिपोर्ट -रामकृष्ण वर्मा श्रावस्ती*


श्रावस्ती जिले के विकासखंड सिरसिया में शिवगढ़ सोसाइटी पर धान क्रय ना होने के कारण, धान विक्रय करने वालों ग्रामीणों में दिखा गुस्सा।

*विवो*
जब सोसाइटी के सचिव अज्ञाराम पाठक से पूछा गया तब बताया कि हमें धान क्रय करने के लिए बोरा पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा है, आखिर श्रावस्ती जिले के खाद्य विपणन अधिकारी इस समस्या को क्यों नहीं हल करवाते हैं, ग्रामीणों की समस्या हल ना होने के कारण ग्रामीण सीधा प्रशासन को दोषी ठहरा रही है, श्रावस्ती जिले के पुलिस तो अपनी मनमानी करती ही चली आ रही है और अब अधिकारी भी अपनी मनमानी करने पर उतारू हो गए आखिर जब देश का किसान ही दुखी रहेंगे तो इन अधिकारियों को जो तनख्वाह आखिर किसानों के द्वारा ही मिलता है जो देश का पेट भी भरते हैं और अधिकारियों को तनख्वाह ही मिलता है इन्हीं किसानों के द्वारा और आज हमारे भारत देश का किसान ही काफी परेशान नजर आ रहा है ऐसी नौबत आ गई है कि पेट भरने वाला किसान ही आज परेशानियों में घिरा हुआ है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने