अब एडीओ होंगे प्रशासक ग्राम पंचायतों में विकास कार्य नहीं रुकेंगे। 
औरैया // ग्राम पंचायत में गाँव की सरकार खत्म हो गई 25 दिसंबर की आधी रात ग्राम प्रधानों के डोंगल से भुगतान प्रक्रिया बंद हो गई। आधी रात के बाद अगले दिन ग्राम प्रधानों के डोंगल वापस लेकर ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर डिजिटल सिग्नेचर अनरजिस्टर्ड कराए जाएगें वहीं गाँव में चल रहे विकास कार्य पूरे किए बचा हुए कार्य प्रशासक पूरा कराएगें एडीओ को प्रशासक बनाया गया है जनपद की कुल 477 ग्राम पंचायतों में प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो गया। अब ग्राम पंचायत का कोई भी कार्य प्रधान नहीं करा सकेगें इसके लिए शासन के निर्देश पर एडीओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है मुख्य विकास अधिकारी अशोक बाबू मिश्रा ने बताया कि एडीओ प्रशासक होगें। प्रधानों का कार्यकाल खत्म हो गया है जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों के डोंगल जमा कराने और डिएक्टिवेट करने के निर्देश दिए हैं प्रधानों के डोंगल अब एडीओ के डिजिटल सिग्नेटर पर चालू किए जाएगें। जिससे विकास कार्यें की रफ्तार नहीं थमेगी ग्राम पंचायतों में सभी कार्य पूरे कराए जाएगें जिन ग्राम पंचायतों की जांच चल रही थी उन पर कार्रवाई की जाएगी।

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
      औरैया 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने