कोरोना और लाॅक डाउन से बेहद तेजी से उबरे उत्तर प्रदेश में कोरोना के ज्यादा आक्रामक वैरिएंट के दस्तक देने से खलबली मच गई है। ब्रिटेन से लौटे लोगों में कोरोना के नए स्ट्रेन के मिलने से नया खतरा मंडराने लगा है। मेरठ में ब्रिटेन से लौटे बच्चे समेत तीन लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शक है कि वो कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित हो सकते हैं। इसको लेकर यूपी के स्वास्थ्य महकमे को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हालांकि सरकार इस मामले में किसी तरह की लापरवाही नहीं चाहती, लेकिन यूके से लौटे दो हजार से अधिक लोग सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिये सिरदर्द बन गए हैं। प्रशासन की ओर से इनसे लगातार खुद सामने आकर टेस्ट करवाने की अपील की जा रही है। डर है कि इनकी जरा सी लापरवाही कहीं बड़ी मुसीबत का सबब न बन जाए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने