नियमों की अनदेखी कर बिना मास्क के घूम रहे लोग। 
औरैया // ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले बाजारों में कोविड नियमों की अनदेखी हो रही है। दुकानों पर ग्राहक से लेकर दुकानदार तक न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, नहीं मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। सड़कों पर भी लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो यह लापरवाही लोगों को मुश्किल में डाल सकती है इन दिनों बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। लोगों की भीड़ सुबह से ही दुकानों पर देखी जा रही है। बाजारों में भीड़ पूरे दिन रहने से जाम की स्थिति बनी रहती है। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कोई इंतजाम नहीं देखने को मिल रहे हैं अधिकारी भी नियमों का पालन नहीं करा रहे हैं उधर, सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क भी लगाना चाहिए। लोगों की लापरवाही से परिणाम घातक हो सकता है।

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने