किसान संगठनों द्वारा प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन/धरना कार्यक्रम के दृष्टिगत नामित किये गये मजिस्ट्रेट 
बहराइच 11 दिसम्बर। किसान संगठनों द्वारा कृषि बिल के विरोध में 12 दिसम्बर 2020 को टोल प्लाज़ों सहित विभिन्न स्थानों पर प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन/धरना कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा टोल प्लाज़ों पर तथा थानावार सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगायी गयी है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार टोल प्लाज़ा आसाम रोड कल्पीपारा पर उप जिला मजिस्ट्रेट सदर व पुलिस उपाधीक्षक नगर, देवलखा कैसरगंज पर उप जिला मजिस्ट्रेट कैसरगंज व पुलिस उपाधीक्षक कैसरगंज तथा टोल प्लाजा नानपारा पर उप जिला मजिस्ट्रेट नानपारा व पुलिस उपाधीक्षक नानपारा को तैनात किया गया है।
इसी प्रकार थाना कोतवाली नगर के लिए ग्रा.अभि.वि. के अवर अभि. भैरव प्रसाद मिश्र व अजय कुमार वर्मा, कोतवाली देहात के लिए जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया व ग्रा.अभि.वि. के अवर अभि. मनोज कुमार वर्मा, दरगाह शरीफ के लिए ग्रा.अभि.वि. के अवर अभि. मोनू सोनी व लो.नि.वि. प्रा.ख. के अवर अभि. पंकज सिंह, रिसिया के लिए जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ व ग्रा.अभि.वि. के अवर अभि. विवेक कुमार वर्मा, रामगाॅव के लिए जिला पूर्ति अधिकारी ए.पी. सिंह व ग्रा.अभि.वि. के अवर अभि. तुषार वर्मा, कोतवाली नानपारा के लिए स.न.ख. नानपारा के अवर अभि. राम नरेश व रमेश चन्द्र तथा खैरीघाट के लिए ग्रा.अभि.वि. के अवर अभि. श्यामजी वर्मा व मुख्य खाद्य अधिकारी अमरेश कुमार को सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। 
इसी प्रकार रूपईडीहा के लिए ग्रा.अभि.वि. के अवर अभि. सतीश चन्द्र व संजय कुमार, नवाबगंज के लिए स.न.ख. नानपारा के अवर अभि. राम नाथ मौर्य व राहुल यादव, मटेरा के लिए लो.नि.वि. प्रा.ख. के अवर अभि. आशीष सिंह व सहायक चकबन्दी अधिकारी श्रीकान्त गौड़़, कोतवाली मुर्तिहा के लिए लो.नि.वि. प्रा.ख. के अवर अभि. बृजेश प्रताप सिंह व बिसद सिंह, सुजौली के लिए लो.नि.वि. प्रा.ख. के अवर अभि. दयाराम त्रिलोकीदास व कृष्ण वर्मा, मोतीपुर के लिए लो.नि.वि. प्रा.ख. के अवर अभि. सै. इरफानुर्रहमान व कर्मवीर, हरदी के लिए लो.नि.वि. प्रा.ख. के अवर अभि. यशवन्त व मो. इलियास, बौण्डी के लिए लो.नि.वि. प्रा.ख. के अवर अभि. राम मिलन व पुष्पेन्द्र कुमार, तथा रामगाॅव के लिए लो.नि.वि. प्रा.ख. के अवर अभि.राजेश कौशल व चन्द्र प्रताप को सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। 
जबकि कैसरगंज के लिए लो.नि.वि. प्रा.ख. के अवर अभि. वीरेन्द्र प्रताप व श्रीश्याम, जरवल रोड के लिए लो.नि.वि. प्रा.ख. के अवर अभि. जय प्रकाश सिंह व अवधराम, हुज़ूरपुर के लिए लो.नि.वि. प्रा.ख. के अवर अभि. राकेश कुमार चैबे व अरविन्द कुमार गुप्ता, रानीपुर के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय व ग्रा.अभि.वि. के अवर अभि. अमित कुमार, पयागपुर के लिए सहा. चकबन्दी अधिकारी अहमद अली व राम कुमार वर्मा तथा थाना विशेश्वरगंज के लिए सहा. चकबन्दी अधिकारी जितेन्द्र प्रसाद व पुत्तन लाल को सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।
समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने तैनाती क्षेत्रों/स्थलों पर उपसिथत होकर सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं उप जिला मजिस्ट्रेट से समन्वय कर प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत कड़ी निगरानी रखेंते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखते हुए वस्तुस्थिति से सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट एवं मुख्य राजस्व अधिकारी/अपर जिलाधिकारी तथा जिलाधिकारी को भी अवगत करायेंगे। नगर मजिस्ट्रेट को नगर क्षेत्र का प्रभारी नामित किया गया जो सी.ओ. नगर से समन्वय रखते हुए शान्ति व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखेंगे।   
                          :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला कौशल समिति की बैठक
चित्र संख्या 01 व 02 तथा फोटो कैपशन
बहराइच 12 दिसम्बर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद के सभी सात प्रशिक्षण प्रदाताओं को आमंत्रित किया था परन्तु 03 प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा ही बैठक में प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी ने इस स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए सभी अनुपस्थित प्रशिक्षण प्रदाताओं को नोटिस निर्गत किये जाने का निर्देश दिया। 
प्रशिक्षण के लिए प्रदातावार आवंटित लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए श्री कुमार ने निर्देश दिया कि सभी प्रशिक्षण प्रदाता आवंटित लक्ष्य को समय से पूर्ण करें। बैठक के दौरान सतीश ग्रामोद्योग एवं फ्रंटलाइन ग्लोबल प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा एक सप्ताह के अन्दर अपने प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित/पूर्ण कर प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक को निर्देश दिया गया कि सभी प्रशिक्षणदाताओं के साथ सप्ताह में एक बार बैठक अवश्य करें। 
बैठक के अन्त में राजकीय आई.टी.आई के प्रधानाचार्य प्रदीप अग्निहोत्री द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।  
                           :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
बहराईच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने