चित्रकूट पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उ0प्र0 शासन द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन, महिला कल्याण एवं बाल विकास के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत बुधवार को एण्टी रोमियो टीम थाना मानिकपुर ने बस स्टैण्ड/रेलवे स्टेशन पर घूम रहे लड़कों से पूंछतांछ की व एण्टी रोमियो टीम थाना मऊ ने काम करने जा रही बालिकाओं व स्कूली छात्राओं को, एण्टी रोमियो टीम थाना राजापुर ने तुलसी इंटर कालेज/धीरेन्द्र इण्टर कालेज में, एंटी रोमियो टीम थाना भरतकूप ने ग्राम ल्योंझा/आदर्श इण्टर कालेज भरतकूप में, महिला थाना एंटीरोमियों टीम ने अहिरन पुरवा/बनकट/नवीन मंडी/शंकर बाजार/चकरेही चैराहे/भैरोपागा, एंटी रोमियो टीम थाना पहाड़ी ने बैंक/चैराहे/कस्बा क्षेत्र में, एंटी रोमियो टीम कोतवाली कर्वी ने भीड़ भाड़ वाले इलाके/बस स्टैंड/काली देवी चैराहा/द्वारकापुरी/भैंरों पागा/पुरानी बाजार/नाव घाट क्षेत्र में बालिकाओं/महिलाओं को वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181 ,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076,पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने-अपने थाना के सीयूजी नम्बर के बारें में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन करने की सलाह दी।

संदीप द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने