चित्रकूट -निर्वाचन संबंधित सेवाओं का कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से शुभारंभ किए जाने को लेकर मतदाता जागरूकता बाइक रैली को जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने सीएससी सेंटर संचालकों को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट से रवाना किया। उन्होंने बताया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड व भारत निर्वाचन आयोग का अनुबंध पूर्व में हो चुका है। इसी परिप्रेक्ष्य में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है।
अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह ने सीएससी संचालकों से कहा कि सभी संचालक अपने नजदीकी क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदाता कार्ड बनाकर आम लोगों को जागरूक करें। रैली कलेक्ट्रेट प्रांगण से निकलकर पटेल तिराहा होते हुए पुरानी कोतवाली, पुरानी बाजार कर्वी में समाप्त हुई। रैली के माध्यम से सीएससी सेंटर संचालकों ने आम लोगों को मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड बनवाने व संशोधन करवाने के लिए जागरूक किया। जिससे आम लोग सही समय पर मतदान कर सकें। इस अवसर पर सीएससी जिला समन्वयक बदरुद्दीन खान, जिला प्रबंधक अतुल कुमार व मनीष सिंह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने निकटतम सीएससी सेंटर में जाकर नए वोटर कार्ड के आवेदन, संशोधन करा सकते हैं। वोटर कार्ड प्रिंट भी करा सकते हैं। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आमजन 15 दिसंबर तक नए मतदाता कार्ड का आवेदन, पुराने कार्ड में संशोधन और वोटर आईडी कार्ड प्रिंट अपने नजदीकी चयनित कामन सर्विस सेंटरों से करा सकते हैं। इस अवसर पर केंद्र संचालक लवकुश, अभय पटेल, बबलू मिश्रा, मनोज सहित दर्जनों संचालक व निर्वाचन कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने