उतरौला (बलरामपुर) क्षेत्र के विरदा लाल नगर में लगा गन्ना क्रय केंद्र अचानक बन्द हो जाने से गन्ना किसानों की परेशानी बढ़ा दी है।
गन्ना किसान व पूर्व चेयरमैन गन्ना समिति उतरौला,राम सागर, मोहम्मद सलीम, मनीराम,राम स्वारथ, हीरालाल,सूरज लाल आदि ने बताया कि विरदा लाल नगर में लगा गन्ना क्रय केंद्र पर 29नवम्बर से 4 दिसम्बर तक पर्ची जारी करने सहित एक दिन गन्ना तौल करने के बाद अचानक क्रय केंद्र बन्द कर दिया गया है ।
मिल प्रशासन द्वारा गन्ना किसानों से मिल गेट पर गन्ना लाने को कहा गया है जिससे हम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षो से यहां पर क्रय केंद्र चल रहा था जिससे हम किसानों को गन्ना तौल कराने में सुविधा होती थी।
परन्तु अचानक क्रय केंद्र बंद हो जाने छोटे व मध्यम वर्ग के किसानों को मिल गेट तक गन्ना पहुंचाने में दिक्कत उठानी पड़ रही है।गन्ना किसानों ने उक्त क्रय केंद्र को पुनः शुरू कराने की मांग की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know