मिर्जापुर। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने रविवार को सुबह 11 बजे अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह के साथ मंडी समिति पहुंचकर विभिन्न क्रय एजेंसियों द्वारा स्थापित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्र पर दिए गए लक्ष्य को निर्धारित समय पर पूरा किया जाए। हालांकि अब तक जिले में 21 फीसदी धान की खरीद ही हो सकी है।

जिलाधिकारी न ेकहा कि धान की खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी समिति में विपणन के दो धान क्रय केंद्र, मंडी समिति का एक, एफसीआई का एक तथा यूपी एग्रो से एक केंद्र संचालित किये जा रहे। उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में 10228 किसानों से 54861 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जो लक्ष्य का 21 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि समय रहते शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति कर ली जाएगी। धीमी धान खरीद पर किसान नेताओं ने जताई नाराजगी
अहरौरा। क्षेत्र के मेहंदीपुर स्थित नेफेड धान क्रय केंद्र पर धीमी धान खरीद पर किसान नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। किसानों से मिली शिकायत के मामले को लेकर रविवार की दोपहर भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह क्रय केंद्र पर पहुंचे। खरीद के बावजूद किसानों का भुगतान न होने पर नाराजगी जताई। मौके से ही उन्होंने डिप्टी आरएमओ से दूरभाष पर वार्ताकर समस्याओं को शीघ्र दूर किए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उपस्थित विजेंद्र सिंह, रमाशंकर सिंह, बनारसी सिंह, रामनरेश बिंद, दशरथ, ओमप्रकाश, ओंकारनाथ सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने