Varanasi News:वर्तमान में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वैदिक विज्ञान केन्द्र में अध्ययन कर रही उत्तर प्रदेश में बलिया जिले की नेहा सिंह ने खनिज रंगों से भगवद् गीता पर आधारित 'मोक्ष का पेड़' नाम 18 अध्यायों को 18 शाखाओं में दर्शाया चित्र बनाकर अपना नाम गिनीज गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है। रविवार को एक समारोह में DM श्रीहरि प्रताप ने नेहा सिंह को सर्टिफिकेट देकर उनका मान बढ़ाया। इस उपलब्धि के बाद नेहा सिंह का नाम काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के इतिहास में भी दर्ज हो गया है। BHU के 100 साल के इतिहास में नेहा सिंह पहली छात्रा हैं, जिनका व्यक्तिगत नाम गिनीज बुक में दर्ज हुआ है।पहले भी दर्ज हैं कई रिकॉर्ड
- पहला रिकार्ड 16 लाख मोतियों से 10×11 फुट का भारत का नक्शा बनाकर "WORLD RECORD OF INDIA" में दर्ज है।
- दूसरा रिकार्ड 449 फीट कपड़े पर 38417 डॉट-डॉट कर उंगलियों के निशान से हनुमान चालीसा लिख कर "EURASIA WORLD RECORD" में दर्ज है।
- तीसरा रिकार्ड दुनिया का पहला दशोपनिषद् एवं महावाक्य का डिजिटल प्रिंटेड एल्बम बनाकर "INDIAN BOOK OF RECORDS" में दर्ज है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know