उतरौला (बलरामपुर) : से ठिठुरते परिवारों को शीत से बचाने के लिए तहसील सभागार में निर्धन लोगों को सदर विधायक पल्टूराम ने कंबल वितरित किया
 सदर विधायक ने कहा कि ऐसे दयालु मुख्यमंत्री को प्रदेश में लंबे समय तक मुख्यमंत्री बनाए रखने की जरूरत है। एसडीएम एके गौड़ ने कहा कि शासन से एक हजार कंबल प्राप्त हुए हैं। सही जरूरतमंद की पहचान कर उन तक शासन की योजना पहुंचाने के लिए लेखपालों को निर्देश दिया गया है। सीओ राधारमण सिंह ने कहा कि स्वयंसेवी संगठनों, संस्थानों व सक्षम व्यक्तियों को भी इस काम में प्रशासन के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। नंदमहरा, लखमा, पचौथा, वाजिदपुर, किठूरा, विशंभरपुर, खरदौरी, पिपरी, जिगना, बनकटवा, बौड़िहार, ताराडीह, प्रानपुर, सिसहना, सेखुइया, गरीबनगर, पिपरा एकडंगा, तिलखी आदि गांवों के दौ सौ लोगों को कंबल दिया गया। 
इस अवसर पर तहसीलदार रोहित मौर्य, रुदल प्रसाद, मदन मोहन श्रीवास्तव, भूप सिंह, वीरेंद्र भट्ट, ब्रह्मा लाल, राजेंद्र कुमार, सुहेल अहमद, ओम प्रकाश त्रिगुनायत, मोनू श्रीवास्तवबब्बू खां  समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने