हलिया। विकास खंड के गड़बड़ा शीतला धाम में सोमवार को गवई मेलें में एक लाख से ज्यादा भक्त पहुंचकर मां शीतला का दर्शन पूजन कर मुरादें पूरी की। भोर से ही भक्त सेवटी नदी में स्नान कर कतारबद्ध रहे। लगभग एक किलोमीटर की परिधि में लगी कतार में भक्तों को घंटों समय गुजारना पड़ा।
इस दौरान भक्त हाथों में नारियल, चुनरी, माला फूल व प्रसाद लिए दर्शन के लिए आगे बढ़ रहे थे। पूरा परिसर माता के जयकारे से गूंजता रही। मंदिर प्रबंधक प्रकाश चंद शुक्ल ने बताया कि भोर से ही अबतक एक लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन पूजन किया है। भक्तों के सहयोग के लिए 25 वॉलिंटियर लगाए गए हैं। खोया पाया सेंटर भी चलाया जा रहा है। बिछुडे हुए परिजनों को मिलाने का कार्य किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह मेला प्रभारी राम ज्ञान सिंह के साथ मय फोर्स दर्शनार्थियों के सहयोग में देखे गए। दर्शन पूजन के बाद लोगों ने जमकर खरीदारी की। मेले में बांस के बर्तन लाई का ढूंढा, मिठाई, चूड़ी, बच्चों ने खिलौने की जम कर खरीदारी किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know