उ0प्र0 शासन द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन, महिला कल्याण एवं बाल विकास के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में एण्टी रोमियो टीम थाना मऊ ने बस स्टैण्ड, आनन्दी माता मंदिर, नीबी रोड, शिवपुर तिराहा, मादरे वतन हाई स्कूल में, एण्टी रोमियो टीम थाना मानिकपुर द्वारा वाल्मीकि नगर, पुराना मानिकपुर, मानिकपुर ग्रामीण में, एण्टी रोमियो टीम थाना बरगढ़ द्वारा ग्राम बिनोबा नगर, चन्द्रेश इण्टर कॉलेज, सेमरा, पनहाई में, एण्टी रोमियो टीम थाना राजापुर द्वारा हनुमान मंदिर में, एण्टी रोमियो टीम थाना बहिलपुरवा द्वारा रेलवे स्टेशन बहिलपुरवा में, एण्टी रोमियो टीम थाना कोतवाली कर्वी द्वारा हजारी प्रसाद कॉलेज में, पटेल तिराहा, एलआईसी तिराहा, जीजीआईसी में एवं महिला थाना टीम द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, चौराहा एवं ग्रामों में तथा अन्य एण्टी रोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में बालिकाओं/महिलाओं को वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने-अपने थाना के सीयूजी नम्बर के बारें में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु बताया ।
एण्टी रोमियो टीम के सदस्यों द्वारा छात्राओं/बालिकाओं से उनके साथ घटित किसी भी प्रकार की समस्याओं के बारें में पूछा गया एवं आवश्यकता पड़ने पर सम्बन्धित थाना/एण्टी रोमियों टीम व उ0प्र0 पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं हेतु चलाये जा रहे नम्बरों पर काल करने हेतु कहा

संदीप द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने