मिर्जापुर। सांसद अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में शनिवार को जिला पंचायत सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक बुलायी गयी। बैठक में सांसद ने निर्देश दिया कि नहरों के संचालन में किसान प्रतिनिधियों से भी सलाह ली जाए। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन हो या सरकारी की कोई भी कल्याणकारी योजना, इसका लाभ पात्र लोगों तक जरूर पहुंचे।

बैठक का संचालन करते हुये जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन के बारे में जानकारी दी। बैठक में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना के तहत नहरों की सफाई पर चर्चा की गयी। बताया गया कि वृद्धावस्था, दिव्यांग तथा विधवा पेंशन के लिये लोग लोग भटक रहे। इस पर सांसद ने निर्देशित किया कि विभिन्न प्रकार के पेंशन के लिये ब्लाक व तहसीलवार कैंप आयोजित किये जायें। साथ ही प्रधानमंत्री आवास को लेकर कहा कि आवेदन पत्रों का ब्लाकों से सत्यापन कराकर नियामानुसार आवंटन किया जाये। स्कूलों के ऊपर से हाईटेंशन तार हटाने के संबंध में बताया गया कि धनराशि की मांग की गयी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना में एएनएम सेंटरों को सक्रिय करने तथा सेंटर पर एएनएम की उपस्थित सुनिश्चित करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। साथ ही गोल्डेन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा। सर्वशिक्षा अभियान के तहत कोरोना काल में पढा़ई को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया। प्रधान मंत्री उज्जवला योजना में पारदर्शिता पर नजर रखने की हिदायत दी। बताया गया कि राजकीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत नवम्बर तक 1968 महिला समूहों को गठन किया गया। वर्ष 2020-21 में कुल 526 समूहों को रिवाल्विंग फंड निर्गत किया गया है। एवं 778 समूहों को सीआईएफ की धनराशि भी निर्गत की जा चुकी है। बैठक में विद्युत विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय पेयजल योजना, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना की समीक्षा की गई। सांसद ने कहा कि जिला खनिज निधि से कार्य कराने के लिये जन प्रतिनिधि से भी प्रस्ताव मांगा जाये। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ऋषिमुनि उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा बैठक में सांसद राज्यसभा के प्रतिनिधि, सहित सभी ब्लाक प्रमुख व सदस्य एवं अधिकारी गण उपस्थित रहै। इसके पूर्व जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने सांसद को व मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने विधायक मझवा सुचिस्मिता मौर्य को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर विकास खंड के ब्लाक प्रमुख व अन्य सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने