*शौचालय निर्माण में लापरवाही पर एडीओ तुलसीपुर से जवाब तलब*


महराजगंज तराई (बलरामपुर)। उप निदेशक पंचायती राज देवीपाटन मंडल गोंडा एसएन सिंह की समीक्षा में शौचालयों के निर्माण में लापरवाही पाए जाने पर एडीओ पंचायत तुलसीपुर से जवाब तलब किया गया है।

तीन में संतोषजनक जवाब न देने पर एडीओ पंचायत के खिलाफ विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। उप निदेशक ने डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।


उप निदेशक ने डीपीआरओ को भेजे गए पत्र में कहा है कि 23 दिसंबर को उन्होंने बलरामपुर जिले में शौचालयों के निर्माण की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान तुलसीपुर ब्लॉक में एसबीएम में 1257 शौचालय, एलओबी में 1781 शौचालय, एनओएलबी अंतर्गत 2315 शौचालय मानक के विपरीत हैं। इस प्रकार कुल 5353 शौचालय मानक के विपरीत पाए गए हैं।
शासनकीय कार्य में उदासीनता बरती जा रही है। घोर लापरवाही बरतने के आरोप में उप निदेशक पंचायती राज देवीपाटन मंडल ने तुलसीपुर ब्लॉक के एडीओ पंचायत से डीपीआरओ के माध्यम से तीन दिन में जवाब तलब किया है। संतोषजनक जवाब न देने पर विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी है।

बलरामपुर ब्यूरो हेड आनंद मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने