ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एलीगेंट विले सोसायटी में एक होम लोन कंपनी के नोटिस से निवासी परेशान है। सोसायटी के लोगों ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करते हुए मदद की गुहार लगाई है। निवासियों का आरोप है कि वे मामले की शिकायत जिला प्रशासन से भी कर चुके हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर से अभी तक मामले का संज्ञान नहीं लिया गया है। दरअसल बिल्डर द्वारा एक फायनेंस कंपनी से परियोजना के निर्माण के लिए गए लोन न चुकाने पर कंपनी ने सोसायटी के गेट पर नोटिस चस्पा किया है। कंपनी ने निवासियों को पांच दिसंबर तक सोसायटी खाली करने का निर्देश दिया है।
सोसायटी निवासी मृणाल द्विवेदी ने बताया कि बिल्डर ने किसी कंपनी से लोन लिया है इस बात की उन्हें भनक तक नहीं है। बिल्डर की लापरवाही ने लोगों को नई मुश्किल में लाकर खड़ा कर दिया है। यदि कंपनी से सोसायटी खाली कराई तो हम परिवार लेकर कहां जाएंगे? मामले का प्रशासनिक अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए। एलीगेंट विले वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र झा ने बताया कि सोसायटी में करीब सौ से अधिक परिवार रह रहे हैं। सभी परिवारों ने बिल्डर को फ्लैट की कीमत का पूरा भुगतान कर चुके हैं। बावजूद इसके सोसायटी में सुविधाओं का अभाव है। बिल्डर की लापरवाही ने उन्हें एक ओर नई समस्या के बीच लाकर खड़ा कर दिया है। जारी नोटिस में फाइनेंस कंपनी ने सोसायटी खाली करने की बात कही है। इस संबंध में एसोसिएशन के पदाधिकारी तीन दिसंबर को जिला प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। जिससे सोसायटी के लोग असमंजस में है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know