अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के ग्राम पंचायत सेहरामऊ में योगेन्द्र मौर्य के आवास पर एवं ग्राम पंचायत लखनडीह में पूर्व सदस्य जिला पंचायत रणजीत यादव के आवास पर व ग्राम पंचायत मकरही (गुलरहवा)में मंशाराम यादव के आवास पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त|पूर्व सांसद ने बताया कि मौजूदा किसान बिल जोकि काला कानून है। उसे लागू नहीं होने देना है किसान बिल जब तक वापस नहीं करा लेते तब तक हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे|मौजूदा सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती है पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि हम सभी साथी किसानों को जागरूक करें जिससे आने वाले समय में इस आता ताई सरकार को उखाड़ फेंका जा सकें|हमारे देश का किसान जो अन्नदाता है जिसके बदौलत धन्नासेठों,पूजीपतियों की रोजी रोटी चलती है ।आज वही किसान सड़क पर अपनी आवाज बुलंद कर रहा है क्योंकि उनके साथ अन्याय हो रहा है।अत्याचार हो रहा है इस देश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार मेरे साथियों काला कानून बना करके इस देश के किसानों को बर्बाद करने पर लगी हुई है इस देश में एक बड़ी साजिश भाजपा की सरकार कर रही है। निश्चित तौर पर इस किसान आन्दोलन में पूरे देश में और पूरे प्रदेश में मेरे साथियों किसानों के साथ कोई मजबूती के साथ खड़ा है तो वह एक ही नेता है वह अखिलेश यादव है ।जिन्होंने किसान यात्रा चलाकर किसानों को जागरूक करने का कार्य किया और हम लोगो ने भी गावों में जाकर जागृत करने का कार्य किया|किसान भाईयों अगर आप एक जुट नहीं होंगे और एक झण्डे के तले नहीं होगें तो भारतीय जनता पार्टी आप को गुलाम,लाचार और बेबस बना देगी और जब गुलाम लाचार बेबस बना देगी तब हम लोग एक एक रोटी के लिए मोहताज हो जायेंगे आने वाले समय में पूरे प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सत्ता से बेदखल करना है तथा 2024 में देश की सत्ता से बेदखल करना है यही सन्देश देने के लिए मेरे साथियों यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है|संचालन राम प्यारे निषाद व रवींद्र यादव ने किया|इस दौरान पूर्वप्रमुख हीरालाल यादव,पूर्व प्रदेश सचिव योगेन्द्रनाथ त्रिपाठी,सदस्य जिला पंचायत अनवर सादात अंसारी,सपा नेता रामचन्द्र वर्मा,अजयगौतम एडवोकेट,पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजीतकुमार यादव,ब्लाकअध्यक्ष राजबहादुर यादव,पूर्व प्रधान रियाजअहमद अंसारी,रामहित चौहान,रमेशचन्द्र गौतम,श्यामदेव यादव,ब्रह्मदेव यादव,राजेन्द्र वर्मा,चन्द्रभूषण यादव,दुर्गेश यादव,पतिराम यादव,राम चेतन वर्मा,चौहरजा वर्मा,प्रेमसागर प्रजापति,रामश्लोक पाण्डेय,कपिलदेव मौर्य,सेतु प्रजापति,रमाकांत गोस्वामी,संजय श्रीवास्तव,वाजिद अली,कृष्ण कुमार पाण्डेय,मोहम्मद इस्लाम,हृदय नारायन यादव,सन्तोष वर्मा,बाले मौर्य,गुरुदेव गौतम,रामलक्षन प्रजापति,मोतीलाल प्रजापति,राकेश गौतम,लालमन वर्मा,प्रमोद पाण्डेय,प्रधान राजेन्द्र यादव,रजनीकांत यादव,अखिलेश यादव,उमाकांत यादव,विनीत श्रीवास्तव,रामकेदार यादव,रामजगत गुप्ता,सहवीर गौंड,रघुनंदन प्रजापति,दयाराम आजाद,सूरज निषाद,राजेन्द्र प्रसाद,संजय गौतम,विन्ध्याचल प्रजापति,शिवराम भारती,राम मूरत,अजीत कुमार,रामदौर यादव,रामरतन यादव,शिवपूजन यादव,अजीत कुमार,दयाराम गौतम,राम प्रवेश गौतम,संजय गौतम,रिंकू पाण्डेय,बुधिराम जैसवारा,मुन्ना टाईगर,सौरभ सिंह,श्री गोबिंद,आशुतोष सिंह,धर्मेन्द्रकुमार गौतम,बाकेलाल गौतम,कन्तराज चौरसिया,मेवालाल गौतम,चन्द्रविजय पटेल,रामचन्द्र शर्मा,विपिन गौंड,श्याम सुंदर गौतम,छोटई प्रजापति,फूल चन्द,उमेश यादव,सुनील गौंड,राम आशीष गौतम,फूलचन्द्र गौतम,राजेश गौतम,विजय गौतम,महेश राव,रामधारी गौतम,मोहन गौतम,बृजेश यादव,दीपक यादव,विन्देश्वरी यादव,इमरान रिजवी,प्रलयनाथ,वीरेन्द्र यादव,आस्तिक सम्राट गौतम आदि मौजूद रहे तथा ग्रामसभा सेहरामऊ में समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम एवं चौपाल कार्यक्रम में सपा नेता राम जीत निषाद,अच्छेलाल मौर्य,रामकेश निषाद,अजीत यादव कैप्टन,दिलीप गौतम,अजीत कुमार यादव,ज्ञानमती निषाद,शारदा देवी,शोभा देवी,रहमुल्ला खान,सुग्रीम गौतम,महेंद्र विश्वकर्मा,बाबूराम गौंड,फौजदार पाल,उमंग तिवारी,विजय तिवारी,राम नरेश दबंग,सुभाष तिवारी,विवेक मौर्य, कालीप्रसाद तिवारी,रामआसरे गुप्ता,कमलेश गौतम,अजय यादव,मोनू प्रजापति,संजय निषाद,राम चेत,रामधनी,तौहीद अहमद,श्यामसुंदर यादव,रामदरश पाल,अरविंद गौतम,हरिप्रसाद गौंड,रामसुरेश निषाद,राहुल,प्रधान वीरेंद्र प्रजापति,इन्द्रजीत सोका,मुमताज,वहीदुल्ला,राम प्यारे गौतम,सुबास तिवारी,रियाजुद्दीन,केशव मौर्य,जियालाल निषाद,राजेन्द्रप्रसाद निषाद,इन्द्रजीत निषाद,छागुर शर्मा आदि तथा ग्रामसभा मकरही (गुलरहवा)में रामअजोर यादव,पिन्टू यादव,रामकेदार यादव,दिलीप यादव एडवोकेट,डी एस यादव,लालचंद गौतम,सुबास यादव,शमशेर गौतम,रोशनलाल गौतम सहित बडी़ संख्या में किसान एवं कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी मौजूद रहे|

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने