जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कोटेदार की बहू को किया अपमानित। 
बलरामपुर। उतरौला तहसील अंतर्गत ग्राम तख्तरवा में फ्री राशन वितरण के दौरान ग्रामवासी जब अपना अपना राशन ले जा चुके थे व ई पोस मशीन स्विच ऑफ हो जाने के बाद गांव के ही सुखराज जयसवाल , प्रभावती पत्नी राधेश्याम व फूलचंद आदि लोग राशन लेने आए परन्तु मशीन के स्विच ऑफ हो जाने के बाद गांव के ही सुखराज जयसवाल प्रभावती पत्नी राधेश्याम व फूलचंद आदि लोग राशन लेने आए परंतु मशीन के स्विच ऑफ हो जाने के वजह से इनका फिंगर नहीं लग पाया और उन्हें बताया गया कि मशीन चार्ज हो जाने पर व माह की 1 तारीख को मशीन अपडेट ना होने के कारण 2 दिनों तक फिंगर नहीं लग पाएगा  2 तारीख को मशीन अपडेट होने पर ही फिंगर लग पाएगा इतनी बातें सुनते ही ग्रामवासी सुखराज जयसवाल गुस्से में आ गए व उन्होंने कोटेदार की बहू जो राशन वितरण करवा रही थी उसे जाति सूची सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए उसे अपमानित किया व कोटा छोड़ देने की धमकी भी दी यहां तक कि उसे इस ग्राम सभा में रहना है या नहीं इस बात की भी धमकी दी जिससे कोटेदार समस्त परिवार में दहशत व्याप्त है यदि किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना  घटित होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी सुखराज जयसवाल की ही होगी। 

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने