*जिले में नए उद्योग लगवाने की मांग*
श्रावस्ती। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी ने की। बैठक में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई।
उद्योग बंधु समिति की बैठक में मौजूद व्यवसायियों ने मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह से जिले में नए उद्योग लगवाने की मांग की। साथ ही शासन द्वारा व्यापारियों के हित में चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं पर चर्चा की। इस दौरान व्यापारियों ने बैंकों द्वारा नए उद्योगों की स्थापना में ऋण वितरण में हीलाहवाली करने की शिकायत की। जिस पर सीडीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए एलडीएम को सुधार लाने का निर्देश दिया। वहीं सीडीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मंडी समिति के लाइसेंस में छूट एवं मंडी समिति के टैक्स में छूट दी गई है। उस पर चर्चा के लिए मंडी समिति के अधिकारी को मीटिंग में बुलाया गया था, जो मीटिंग में उपस्थित नहीं हुए। अगली बैठक में उनको स्पष्टीकरण के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। वहीं निर्माणाधीन मंडी के निर्माण से जुड़े अधिकारी को मार्च 2021 तक मंडी निर्माण का कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।
श्रावस्ती से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know