फाइलेरिया की दवा खाना खाने के बाद ही खाएँ डिप्टी सीएमओ।
औरैया // 21 दिसम्बर से 8 जनवरी तक चलने वाले फाइलेरिया अभियान को लेकर फफूंद पीएचसी पर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अभियान की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएमओ डॉ. शिशिरपुरी ने कहा कि अभियान के तहत क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य टीमें 21 दिसम्बर से सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक घर घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाएंगे दवा खाना खाने के बाद ही खिलाई जाएगी। बताया कि फाइलेरिया की दवा पांच वर्ष से ऊपर के बच्चों और बड़ो को ही दी जाना है। गर्भवती महिलाओं और बीमारों को दवा नही दी जाएगी। फाइलेरिया के समूल नाश के लिए चलाए जा रहे अभियान में स्वास्थ्य कर्मी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि 8 जनवरी तक चलने वाले अभियान में दवा खिलाने में कोई भी घर नही छूटे। इस दौरान एसीएमओ डॉ. सुधांशु दीक्षित, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहे।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know