अम्बेडकर नगर ÷ देश के अन्नदाता किसान भाइयों को मजबूरन अपनी फसल को कम दाम पर बिचौलियों, मंडी के दलालों को बेचना पड़ता था, आज जब मोदी सरकार ने किसानों के हित में इस दलाली प्रथा का अंत करने का काम, किसानों के आत्मबल को बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसान कानून बनाया तो कांग्रेस,वामदल,सपा, बसपा, लोकदल जैसे विपक्षी दल सबसे ज्यादा दुखी है, उन्हें किसानों की खुशहाली नही बल्कि उनके नाम पर सत्ता चाहिये। मोदी विरोधी दल किसानों के बीच घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं परन्तु देश के जागरूक किसान भाई उनके बहकावे में अब आने वाले नही है जिन्होंने देश और प्रदेश में किसानों के नाम पर 70 वर्षों तक राज किया है उक्त बातें आज यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन एवं उ०प्र०भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने अम्बेडकर नगर जिले में अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र के बेवाना मण्डल की श्री सी.बी. सिंह लॉ कालेज सोन गाव में तथा सैदापुर मण्डल की सैदापुर बाजार में भाजपा के पदाधिकारियों,सेक्टर प्रभारी,सेक्टर संयोजक,एवं कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में कहा।
श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा नेतृत्व द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्वेय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मदिन 25 दिसम्बर को अकबरपुर ब्लाक मुख्यालय पर पूर्वाह्न 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किये जाने वाले "किसान संवाद" कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य करें।
उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में भाजपा के संगठनात्मक मण्डलों सहित 2500 से अधिक स्थानों पर किसान सम्मेलन आयोजित होंगे और एलoईoडीo के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री मोदी जी सभी से सीधे “किसान संवाद" कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गाँव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़ों, युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को सामूहिक रूप से रहकर जुड़ना है।
श्री तिवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी जी के नेतृत्व की सरकार तथा प्रदेश की योगी सरकार गांव, गरीब, किसान, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं के विकास एवं उत्थान हेतु समर्पित सरकार है।
उन्होंने कहा कि नये कृषि कानून से किसानों को न केवल अनेक सुविधाएं प्राप्त होगी बल्कि उन्हें नये अधिकार व अवसर भी मिलेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से बेवाना मण्डल अध्यक्ष रवि सिंह चौहान,सैदापुर मण्डल अध्यक्ष मनोज मौर्य,मण्डल प्रभारी बेवाना कपिल देव तिवारी शिक्षक प्रकोष्ठ जिला संयोजक विजय प्रताप सिंह,मण्डल महा मंत्री हरि ओम तिवारी,मोती लाल वर्मा,सेक्टर प्रभारी संगम पाण्डेय,अनिरुद्ध यादव, अरविन्द सिंह डिंपू,पवनदीप सिंह,राम बहाल सिंह,देव कुमार शाहू, जगदीश प्रजापति,सैदापुर मण्डल प्रभारी रमा शंकर सिंह,महामंत्री विनोद सोनी, राकेश सिंह,सेक्टर प्रभारी रघु नन्दन राजभर,प्रहलाद वर्मा, शनि गुप्ता,सन्तोष सिंह सोमवंशी,सेवाराम पाल,स्वामी नाथ राजभर,नकुल गौड़, बजरंगी वर्मा,अजय मिश्र,राम शकल मौर्य,पवन सोनी,प्रेम चंद गुप्त उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know