*प्रेस विज्ञप्ति*
*---------------------*
*सरकार नहीं दवा पाएगी किसान की आवाज (प्रदेश अध्यक्ष)पं. सचिन शर्मा*
*आज भारतीय किसान यूनियन अंबावता के हजारों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता के आह्वान पर व (प्रदेश अध्यक्ष) पं.सचिन शर्मा के नेतृत्व में जिला गौतम बुध नगर के चिल्ला बॉर्डर मैं हजारों की तादाद में किसान विरोधी कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन और चक्का जाम किया कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की और कानूनों के वापस लेने या किसान हित में संशोधन करने के लिए अपनी आवाज को बुलंद किया*।
*नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस की निर्दयता पूर्वक कार्यवाही मैं कई अन्य दाता हुए घायल*!
*इस मौके पर (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा* ने कहा सरकार के आदेश पर पुलिस की इस निर्मम कार्यवाही में हमारे संगठन के कई कार्यकर्ता घायल हुए कईयों के गंभीर चोटे आई ।
इस तरह सरकार की दमनकारी नीति किसानों के संविधानिक अधिकार को भी कुचल रही है।
लेकिन सरकार यह जान ले कि यदि यह अन्नदाता पूरे देश का पेट भर सकता है तो निश्चय ही अपने जायज अधिकार की मांगो को लेकर रहेगा ।चाहे सरकार किसानों पर कितना भी अत्याचार कर ले किसानों की आवाज दबेगी नहीं।
पुलिस ने सभी पदाधिकारियों को जबरन बसों में भर के सूरजपुर पीटीएस के लिए भेज दिया और उनको शाम तक भूखे प्यासे रखा सरकार इस तरीके से कौन सी विचारधारा को प्रदर्शित करना चाहती है क्या यह लगता है कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रह रहे हैं या राज तांत्रिक देश में ।
आज पूरे देश का किसान आक्रोश में है और दुखी है। किंतु अपने आंदोलन को किसान वापस नहीं लेगा।
*भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के (प्रदेश अध्यक्ष) सचिन शर्मा* ने अपने संबोधन
सरकार ने राज्यसभा में कृषि सुधार विधेयक पेश किया। इस दौरान हंगामा के बीच ध्वनिमत से कृषि सुधार विधेयक पास हो गया। पूरे देश में इस बिल को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। अच्छा होता सरकार बिल राज्यसभा में पेश करने से पहले देश की विभिन्न किसान संगठनों से मिलकर चर्चा कर लेती और उनके चिंताओं का हल करने के बाद यह बिल लेकर आती।
पूरे देश के किसान आक्रोशित हैं और जब तक किसानों की यह जायज मांग नहीं मांगी जाती तो आने वाले समय में किसान अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे। और सरकार के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखेंगे
*इस मौके पर प्रमुख रूप से संगठन महामंत्री रामपाल अंबावता उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह सैनी पूर्वी अध्यक्ष अनूप पांडे युवा अध्यक्ष शुक्ला जी राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू प्रदेश महासचिव ठाकुर मुकेश सोलंकी मंडल अध्यक्ष नरेश चप्पर गढ़ सोनू अंबावता प्रवीण अंबावता विधि सेल उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष फरमान जिला अध्यक्ष अमित कसाना जिला अध्यक्ष बुलंदशहर बिन्नू आधाना पलवल जिला अध्यक्ष ऋषि पाल चौहान मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष शाह आलम दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास तहसील उपाध्यक्ष मनोज भाटी नरेंद्र भाटी चौधरी संजय कसाना रविंद्र गुर्जर युवा जिला अध्यक्ष बुलंदशहर नवीन कौशिक जिला उपाध्यक्ष संजय चौधरी दिल्ली पूर्व जिला अध्यक्ष योगेश हसनपुरिया सचिन गुर्जर सिरौली चमन शर्मा सिरौली जितेंद्र कसाना महिपाल बालियान ब्रहम सिंह प्रधान संजू आधाना राहुल मावी कपिल मुखिया अभय प्रधान रवि चौधरी फिर भाटी रूपचंद फौजी धर्मवीर प्रधान धर्मेंद्र गुर्जर ईश्वर भाटी कर्मपाल अजब सिंह अंबावता फौजी संगीता चौधरी रूपा बंसल विमलेश तोमर विमला रोहिल्ला सुषमा चौधरी पल्लवी खटाना आदि हजारों किसान उपस्थित रहे*
*पं. सचिन शर्मा*
*(प्रदेश अध्यक्ष)*
*भारतीय किसान यूनियन (अ)*
*M.8826505100*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know