पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर ब्लॉक उतरौला व गैंड़ास बुजुर्ग में कृषि निवेश गोष्ठी व सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। उतरौला में कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार व दर्जा प्राप्त मंत्री साकेत मिश्र ने किया।
गैंड़ास बुजुर्ग में विधायक राम प्रताप वर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि नई किसान बिल किसानों के लिए कितनी फायदेमंद है किसानों से पीएम के संवाद के बाद ये स्पष्ट हो गया। विपक्षी पार्टियां निजी स्वार्थ पूर्ति के लिए किसानों को आंदोलन के लिए उत्तेजित कर रहे हैं। दर्जा प्राप्त मंत्री साकेत मिश्र ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के हितों के लिए निरंतर कार्य कर रही है लेकिन बिचौलिए व किसानों की जमीन हड़प कर उन्हें निरंतर गरीबी के जाल में रखकर किसानों को कंगाल देखने वाले लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही। आने वाले समय में इसी किसान बिल से हर किसान आत्मनिर्भर हो जाएगा। उतरौला बीडीओ दिव्या त्रिपाठी, गैंड़ास बीडीओ सुमित सिंह, संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सोम प्रकाश, विधानसभा प्रमुख
सुधीर श्रीवास्तव, रामदयाल यादव, संदीप वर्मा, डॉ. जुगल किशोर वर्मा, एडीओ रणवीर सिंह, एटीएम राम सिंह वर्मा, हर्षित जायसवाल, दद्दन त्रिपाठी समेत स्वयं सहायता समूहों की प्रतिनिधि, पशु धन प्रसार अधिकारी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know