बहराइच अनियमित ढंग से कच्ची शराब के निर्माण एवं बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम गठित कर शासन द्वारा 15 दिन का विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।शासन के निर्देश के क्रम में परिवर्तन अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला अधिकारी शंभू कुमार द्वारा सदर तहसील क्षेत्र के लिए टीम संख्या (01) तहसीलदार सदर,आबकारी निरीक्षक सदर, एवं अधीनस्थ स्टॉप,एसएचओ कोतवाली नगर व कोतवाली देहात,तथा थाना अध्यक्ष रीसीया एवं दरगाह शरीफ,तहसील पयागपुर टीम संख्या (02) में तहसीलदार पयागपुर, आबकारी निरीक्षक पयागपुर, एवं अधीनस्थ स्टाफ, थाना अध्यक्ष पयागपुर एवं विशेश्वरगंज, तहसील नानपारा क्षेत्र के टीम संख्या (03)में तहसीलदार नानपारा एवं आबकारी निरीक्षक नानपारा एवं अधिनस्थ स्टाफ,  एसएचओ नानपारा थानाध्यक्ष रुपईडीहा एवं नवाबगंज,तहसील में ही पुरवा मोतीपुर के लिए टीम संख्या (04) में तहसीलदार मोतीपुर आबकारी निरीक्षक माहसी एवं अधीनस्थ स्टाफ थानाध्यक्ष बौंडी, राम गांव,खैरी घाट,तथा तहसील कैसरगंज के लिए टीम 6 में तहसीलदार कैसरगंज आबकारी निरीक्षक महसि एवं अधीनस्थ स्टाफ,थानाध्यक्ष कैसरगंज एवं जरवल, हुजूरपुर, रानीपुर व फखरपुर को सम्मिलित किया गया है।
गठित टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि अभियान के दौरान राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों पर संदिग्ध वाहनों मार्ग पर स्थित ढाबो जहां अल्कोहल के टैंकर स्थित प्राया रुकते हैं वहां पर अनिवार्य रूप से चेकिंग की जाए।अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री के कई प्रकरण बंद पड़ी फैक्ट्रियों में पकड़े गए हैं ऐसी स्थिति में फैक्ट्रियों सतर्क निगरानी की जाए।तथा जिन क्षेत्रों में असवानी या स्थित है उन स्थानों पर विशेष निगरानी की जाए।ताकि उनसे अल्कोहल चोरी की संभावना ना रहे। आबकारी दुकानों की अत्यंत सतर्कता एवं सूक्ष्मता से निरीक्षण किया जाए।तथा इस बात का प्रयास किया जाए कि दुकानों से किसी भी स्थिति में मिलावटी व अपमिश्रित मदिरा बिक्री ना होने पाए।दुकानों से जहरीली शराब की बिक्री सर्वाधिक घातक है।ऐसी किसी भी संभावना का शत प्रतिशत उन्मूलन अनिवार्य रूप से किया जाए।अल्कोहल युक्त औषधियों एवं टिंचर का शराब के रूप में दुरुपयोग को रोकने के लिए ड्रग विभाग के सहयोग से ऐसे दुकानों का निरीक्षण कर नमूने संग्रहित किए जाएं।और जांच में सब स्टैंडर्ड पाए जाने पर उनका अध्यापन निरस्त करने की कार्यवाही ड्रग विभाग से करवाई  की जाए। इसके अतिरिक्त ऐसे क्षेत्रों में जहां शराब की दुकानें नहीं है वहां पर परचून और पान की दुकानों पर जांच की जाए।समस्त उप जिला अधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्र से संबंधित निरीक्षण टीमों पर प्रभावी नियंत्रण रखते हुए प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे।

हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए बहराइच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने