कृषि कानूनों के विरोध में समर्थन का ऐलान कर सपाइयों ने दी गिरफ्तारियां।
औरैया // कृषि कानूनों के विरोध में समर्थन का ऐलान के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लखनऊ में हिरासत में लेने की जानकारी मिलते ही सपाइयों का गुस्सा फूट पड़ा आक्रोशित सपाइयों ने जगह-जगह प्रदर्शन कर थानों का घेराव कर अपनी गिरफ्तारी दी पुलिस ने कुछ समय तक हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया वहीं, अछल्दा में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश पोरवाल और पूर्व सांसद प्रदीप यादव को हिरासत में लिया गया शाम को इन्हें भी छोड़ दिया गया।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को सपाइयों को अपने-अपने क्षेत्रों में साइकिल रैली निकालकर कृषि कानूनों के विरोध में जागरूक करने के निर्देश दिए थे। इसको लेकर प्रशासन चौकन्ना नजर आया। शहर में पुरानी नुमाइश मैदान से सपाइयों ने साइकिल रैली निकालने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर एसडीएम रमेश चंद्र व सीओ सदर सुरेंद्र नाथ यादव ने सपाइयों को ज्ञापन लेकर समझा-बुझाकर शांत करा दिया।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know