*मन में आएं गलत विचार तो चिकित्सक से लें सलाह*


पयागपुर (बहराइच)। सीएचसी परिसर में गुरुवार को मनोरोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 36 मनोरोगियों का इलाज कर उन्हें दवाइयां दी गईं। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोगियों के साथ उनके परिजनों की भी काउंसिलिंग की। लोगों को मन में गलत विचार आने और चिड़चिड़ापन सहित अन्य शिकायत होने पर चिकित्सक से सलाह लेने की बात कही।
पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मनोरोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी ने किया। उन्होंने शासन की ओर से संचालित योजनाओं के विषय में विस्तृत प्रकाश डाला। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप मिश्रा ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव के दिशा निर्देशों पर जिला अस्पताल के मनोरोग विशेषज्ञों ने शिविर में प्रतिभाग किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता लाना है कि मनोरोग भी अन्य रोगों के समान ही है। समाज में इससे ग्रसित लोगों को हीन भावना से देखा जाता है। इस कारण लोग इसे छुपाते हैं। इन्हें छुपाने के बजाय सामने लाएं और इलाज कराएं।

बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने