बीटीसी तृतीय सेमेस्टर का छात्र मारुति नन्दन ने नदी में कूदकर जान दी। 
औरैया // गोविंद नगर निवासी बीटीसी तृतीय सेमेस्टर का छात्र मारुति नंदन तिवारी उर्फ पिंकू (26) पुत्र वीरेंद्र कुमार तिवारी शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे यमुना नदी पुल पर पहुंचा और पानी में छलांग लगा दी घटना के दौरान शमशान घाट पर मौजूद लोगों ने युवक को कूदते देखा जैसे ही कूदा लोग दौड़े लेकिन कुछ देर बाद उसका कोई अता पता नहीं चला पुल से पुलिस ने युवक की बाइक व चप्पलें बरामद की हैं व्हाट्सएप के स्टेटस पर लगाया गया सुसाइड नोट पुलिस ने ले लिया है छात्र करमपुरनिगड़ा से बीटीसी कर रहा था इस पर लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुँचें प्रभारी कोतवाली इंस्पेक्टर शशांक राजपूत, देवकली चौकी इंचार्ज प्रवेंद्र कुमार, ब्रह्मनगर चौकी इंचार्ज काली चरन ने मल्लाहों की मदद से पानी में जाल डलवाए लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने मामले की जानकारी ली और गोताखोर को बुलाने के निर्देश दिए। गोताखोर ने पानी में काफी देर तक खोजबीन की लेकिन दूर-दूर तक नहीं मिला पुलिस ने एनडीआरएफ टीम कानपुर को मामले की सूचना देकर बुलाया है रविवार को टीम के आने की संभावना है उधर, प्रभारी कोतवाली इंस्पेक्टर शशांक राजपूत ने बताया कि अभी घटना की वजह नहीं पता चली है नदी में कूदने की जानकारी परिजनों को तब हुई, जब उसके बड़े भाई अधिवक्ता आरती नंदन ने फोन के व्हाट्सएप स्टेट्स पर लगाए गए सुसाइड नोट को देखा जिसमें लिखा था कि मैं अपने जीवन से खुश नहीं हूँ मेरा जीवन अंधकार में है इसलिए आगे का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है मैं क्या बताऊं, सच बोलूं तो मैं जीवन को जीना ही नहीं चाहता, इस अंधकारपूर्ण जीवन को जीने से क्या लाभ है, इसलिए मैं आत्महत्या करने जा रहा हूँ ।

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने