*कोरोना से दो महिलाओं की मौत, चार मिले पॉजिटिव*
बहराइच। मिहींपुरवा और बलहा निवासी दो महिलाओं की मंगलवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। प्रोटोकॉल के तहत दोनों के शवों का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है। वहीं जिले में चार और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। उधर स्वास्थ्य कर्मियों ने शिविर लगाकर जिले में 178 लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लखनऊ भेजे हैं। 314 लोगों का एंटीजन टेस्ट भी किया गया है।
मिहींपुरवा ब्लॉक निवासी एक महिला कोरोना संक्रमित थी। उसे मेडिकल कॉलेज के एलटू अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। मंगलवार देर शाम को उसकी मौत हो गई। वहीं बलहा विकास खंड के कोयलहवा गांव निवासी महिला की भी एलटू अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रभारी सीएमओ डॉ. अजीत चंद्रा ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत दोनों के शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है। उधर जिले में मंगलवार को चार और मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें शहर निवासी तीन और फखरपुर निवासी एक युवक संक्रमित निकला है। सभी को होम आइसोलेट करा दिया गया है। स्वास्थ्य टीम ने जिले में कई जगहों पर शिविर लगाकर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए। बलहा के बीसीपीएम अजय यादव ने बताया कि टीम ने 48 लोगों में एंटीजन जांच की वहीं 29 का सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा।
हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए बहराइच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know