अंबेडकर नगर। इन दिनों
तबके के लोगों की जमीनों पर जबरन कब्जा कर रहे है। पुलिस व राजस्व विभाग की अपेक्षा व उदासीनता के चलते जमीन सम्बन्धी विवाद उग्र रूप धारण करते जा रहे है। कई जगह तो खूनी संघर्ष की घटनायें भी प्रकाश में आयी। दबंग बेखौफ होकर ताकत के बल पर अपनी कारगुजारियो को अंजाम दे रहे है, जबकि कार्यवाही को लेकर पीड़ित दर-दर की ठोंकरे खाते फिर रहे है।
थाना अकबरपुर उर्मिला देवी पत्नी दयाशंकर निवासी कस्बा शहजादपुर नाका संघतिया तहसील अकबरपुर अंबेडकर नगर ने जिला अधिकारी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि वह व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी जमीन पर कस्बे के लक्ष्मण सिंह पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम सिझौली थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अंबेडकरनगर द्वारा जबरन निर्माण सामग्री डालकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया । इस मामले की शिकायत कस्बा चौकी शहजादपुर से की गई चौकी इंचार्ज द्वारा मना करने के पश्चात भी जबरन बाउंड्री वॉल के आगे वॉल बना डाला।इसके बाद भी विपक्षियों ने जबरन निर्माण कार्य कर पीड़िता उर्मिला की भूमि गाटा संख्या 1850 स्थित सिझौली पर बाउंड्री वॉल के आगे से बाउंड्री वॉल बनवाकर तथा पुरानी बाउंड्री वाल को ध्वस्त कर उर्मिला देवी के बाउंड्री वाल को अपनी बाउंड्री वाल बता रहे हैं। इसकी जानकारी होने पर जब उसने इसका विरोध किया, तो विपक्षियों ने न केवल उससे गालीगलौज कर अभद्रता की, बल्कि जान से मारने को भी धमकाया। इस पर उसने जिला मजिस्ट्रेट के यहाँ प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगायी, इसके पश्चात जिला अधिकारी के आदेश अनुसार उप जिला अधिकारी और क्षेत्राधिकारी अकबरपुर द्वारा स्थलीय जायजा भी लिया गया उसके बाद भी उर्मिला देवी को नहीं मिल सका । उर्मिला देवी द्वारा समाधान दिवस तहसील दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिए गए परंतु पीड़िता को अभी तक न्याय नहीं मिला।
पीड़ित ने कार्यवाही की गुहार लगायी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know