*पांच सौ करोड़ में सहादतगंज-नयाघाट मार्ग का चौड़ीकरण शुरू, हटाए जाने लगे बिजली के खंभे*
*अयोध्या।* रामनगरी तक पहुंचने वाले प्रमुख मार्ग सहादतगंज-नयाघाट का पांच सौ करोड़ की लागत से चौड़ीकरण कार्य शुरू हो गया है। प्रथम चरण में बिजली के पोल को हटाने में पावर कारपोरेशन ने आईपीडीएस योजना के तहत 5.69 करोड़ की लागत से खंभों के शिफ्टिंग का काम शुरू किया है। इसमें 33 व 11 हजार की हाईटेंशन लाइनों को भूमिगत किया जाएगा, जबकि एलटी लाइन के लिए पोल लगाए जाएंगे। अयोध्या में राममंदिर निर्माण शुरू होने के बाद हाइवे से शहर के अंदर का प्रमुख मार्ग सहादतगंज से नया घाट वाया सिविल लाइंस, रिकाबगंज, चौक, साकेत कालेज मार्ग के चौड़ीकरण किए जाने को शासन स्तर पर मंजूरी मिल गई है। इस प्रस्ताव के अनुसार सहादतगंज से नया घाट तक सड़क के दोनों ओर 6-6 मीटर सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना है। पूरी योजना में लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इसमें दुकानों की शिफ्टिंग, सड़कों का निर्माण, अधिग्रहण करने वाले स्थान का मुआवजा समेत विद्युत पोलों की शिफ्टिंग का कार्य शामिल है। हालांकि व्यापारी दुकानें हटाने को लेकर राजी नहीं हैं, इसे लेकर वह शासन तक विरोध दर्ज करा चुके हैं। परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिए पावर कारपोरेशन सबसे पहले आगे आया है। इसमें पावर कारपोरेशन ने आईपीडीएस योजना के तहत सहादतगंज से रिकाबगंज चौराहे तक विद्युत पोलों को शिफ्ट किए जाने की ठानी है। पूरी योजना में 5.69 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं। पावर कारपोरेशन ने शिफ्टिंग का कार्य शुरू हो चुका है। मौजूदा समय में मौजूदा समय में सहादतगंज से रिकाबगंज तक पोलों को सड़क के किनारे शिफ्ट किया जा रहा है। इसके बाद 33 व 11 हजार हाईटेंशन लाइन को भूमिगत किया जाएगा। सहादतगंज से रिकाबगंज तक कार्य पूर्ण होने के बाद आगे का कार्य शुरू किया जाएगा, इसकी कार्ययोजना तैयार की जाएगी। अयोध्या-नयाघाट सड़क मार्ग का चौड़ीकरण किए जाने की दृष्टि से पावर कारपोरेशन ने पोलों को शिफ्टिंग का कार्य शुरू कर दिया है। आईडीपीएस योजना के तहत 5.69 करोड़ रुपये की लागत से हाईटेंशन तारों को भूमिगत व एटी लाइनों को सड़क के किनारे खंभों पर स्थापित किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know