औरैया CMO के आदेश पर पैथोलॉजी को सील किया गया। 
औरैया // अजीतमल बाबरपुर कस्बा के मोहल्ला पटेल नगर स्थित बघेल पैथोलॉजी को सीएचसी अधीक्षक ने कमेटी के सदस्यों के साथ सीज कर दिया है। यह कार्रवाई सीएमओ के आदेश पर की गई है बीते दिनों बाबरपुर कस्बा के मोहल्ला अशोक नगर निवासी रवि कठेरिया की आठ वर्षीय पुत्री की मौत हो गई थी रवि कठेरिया ने बघेल पैथोलॉजी पर गलत रिपोर्ट दिए जाने के कारण गलत इलाज होने का आरोप लगाते हुए पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया था। पुलिस की जाँच में पैथोलॉजी संचालक की लापरवाही सामने आने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं विभागीय जांच में पैथोलॉजी का संचालन अवैध रूप से होना पाया गया था सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव ने पैथोलॉजी संचालन के लिए 31 मार्च 2020 तक ही वैद्य रजिस्ट्रेशन बताते हुए अवैध रूप से संचालित हो रही पैथोलॉजी को सीज करने के लिए एसडीएम समेत सीएचसी अधीक्षक को आदेश किया था। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने बताया कि बघेल पैथोलॉजी को निर्मल कुमार बघेल द्वारा संचालित किया जा रहा था इसका रजिस्ट्रेशन 31 मार्च 2020 तक ही था। सीएमओ के आदेश पर तीन सदस्यीय टीम द्वारा उसे सीज किया गया है।

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने